#हादसा
August 20, 2025
हिमाचल : दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर गया था राहुल, पहाड़ चढ़ते बिगड़ी तबियत- थम गईं सांसें
हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया एयरलिफ्ट
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों दुर्घटना के चलते कई लोगों की जान जाने की ख़बरें सामने आ रही हैं.। इस बीच प्रदेश के जिला चंबा से भी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां क्वारसी-नागडल की ओर ट्रैकिंग पर निकले एक युवक की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राहुल कुमार पुत्र जीत सिंह निवासी रठियार, जिला व तहसील चंबा के रूप में हुई है। राहुल अपने दोस्तों संग नागडल क्षेत्र की ट्रैकिंग पर गया था।
इस दौरान ऊंचाई और कठिन मौसम के चलते अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं रहा और सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी। स्थिति गंभीर देखकर स्थानीय गद्दियों ने उसे संभाला और तुरंत प्रशासन को सूचना दी।
प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया। लंबी मशक्कत के बाद राहुल को नागडल से निकालकर पहले होली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया।
लेकिन तबीयत में सुधार न देखकर परिजनों और प्रशासन ने उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया। गत मंगलवार दोपहर राहुल को एनएचपीसी हेलीपैड करियां में उतारा गया। वहां से एनएचपीसी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया।
डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रशासन ने पूरी कोशिश की और रेस्क्यू ऑपरेशन भी समय रहते किया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही राहुल की मृत्यु हो गई।