कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की कुल्लू जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पर भीम तलाई के पास एक शख्स की जान चली गई जो की श्रीखंड महादेव यात्रा से पहले टेंट लगाने के लिए गया हुआ था। जान गंवाने वाले शख्स का नाम गोपाल कृष्ण बताया गया है। जो कि निरमंड अरसू स्थित खज़ेड़ा का रहने वाला था।
सांस लेने में हुई दिक्कत और चली गई जान
सामने आई जानकारी के अनुसार गोपाल पिछले तीन-चार दिनों से बीमार चल रहा था। मगर इसके बावजूद भी वह पिछले कुछ दिनों से अपने साथियों के साथ कैंपिंग साइट के काम करने में जुटा हुआ था। इस बीच भीम तलाई के पास टेंट लगाते वक्त उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
भाई ने आकर प्रशासन को दी मौत की जानकारी
गोपाल कृष्ण की मौत मंगलवार को हुई इसके बाद उसके भाई ने कैंपिंग साइट से आकर स्थानीय प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी गई। सूचना पाकर गोपाल कृष्ण के शव को लेने के लिए टीम मौके से रवाना हो गई और बुधवार तक उसकी लाश को निरमंड अस्पताल पहुंचाया गया।
इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेगा प्रशासन
अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद ही उसकी मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा। मामले की पुष्टि निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर श्रीखंड महादेव यात्रा की आधिकारिक तारीख का ऐलान होने से पहले यात्रा करने जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जानें कब शुरू होगी श्री खंड महादेव यात्रा
उन्होंने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि अभी श्रीखंड महादेव तक जाने वाले रास्ते काफी ज्यादा खराब है और दोनों तरफ बर्फ पड़ी हुई है। ऐसे में इन रास्तों पर सफर करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। आपको बता दें कि श्रीखंड महादेव यात्रा आधिकारिक तौर पर जुलाई महीने में शुरू होगी, जिसकी डेट फिलहाल फाइनल नहीं हो सकी है।