#हादसा

December 4, 2024

हिमाचल : खाई में गिरी पिकअप, मासूम के सिर से उठा पिता का साया

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली-संकरी सड़कों पर आए दिन दुर्घटना के मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां कल्हेल-बंजली सड़क मार्ग पर एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 25 वर्षीय वाहन चालक की मौत हो गई।

अचानक पीछे खिसकने लगी गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते उपमंडल चुराह में बीती मंगलवार शाम को एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह भी पढ़ें : पैदल घर जा रहा था बुजुर्ग, ट्रक चालक ने कुचला- उड़े प्राण पखेरू बताया गया कि चालक ने पिकअप को कल्हेल-बंजली सड़क मार्ग पर बंजली टैक्सी स्टैंड के पास एक मोड़ पर रेता उतारने के लिए खड़ा किया था। इस दौरान गाड़ी अचानक पीछे की ओर खिसकने लगी और चालक के नियंत्रण से बाहर होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

मेडिकल कॉलेज टांडा में हुई मौत

खाई में पिकअप गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे निजी वाहन की मदद से मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने स्कूल भेजा बेटा, नहीं लौटा घर वापस- रास्ते में पड़ा मिला बैग मगर वहां इलाज के दौरान उसकी बिगड़ती हालत को देख डॉक्टर्स ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। मगर टांडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान मनोज कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी कल्हेल, जिला चंबा के रूप में हुई है।

जांच में जुटी है पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, पिकअप नंबर HP 73A1686 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर जाने के लिए निकले थे दादी-पोता, स्कूटी के आगे आई बिल्ली और… उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि दुर्घटना तकनीकी खामी के कारण हुई या मानवीय गलती के कारण हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख