#हादसा

September 12, 2024

हिमाचल: नदी में नहाने उतरा था युवक, तेज धारा में बहा- पुलिस कर रही तलाश

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित नादौन के साथ लगते गांव सुधांगल के निकट ब्यास नदी में नहाने उतरा युवक बह गया है, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं,परिजन भी अपने बेटे की तलाश कर रहे हैं।

बहन के सामने डूब गया भाई

बताया जा रहा है कि नादौन के भूपल क्षेत्र का युवक अपने कुछ दोस्तों औक बहन के साथ नदी में नहाने के लिए उतरा लेकिन तेज बहाव के चलते देखते ही देखते अचानक गायब हो गया। जिसके बाद उसकी बहन और दोस्तों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें: नदी किनारे खेल रहे थे बच्चे और फिर कुछ ऐसा देखा कि चिल्ला उठे

स्थानीय लोगों ने भी खोजा

पानी में डूबे युवक का जब कोई पता नहीं चला तो उसके बाद दोस्तों और बहन ने ब्यास पुल नादौन में पहुंचकर वहां पर मौजूद लोगों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और युवक की तलाश करने लगे। यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के बेटे से पकड़ा चिट्टा, हुआ गिरफ्तार- पिता ने दिया इस्तीफा

पुलिस कर रही तलाश

वहीं, बहन द्वारा भाई के बहने की सूचना परिवार को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंची। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की तलाश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं, इस मामले में पुलिस युवक को खोजने का प्रयास कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख