#हादसा

October 1, 2024

हिमाचल : सड़क किनारे रेलिंग पर बैठा था शख्स, लड़की ने खाई में गिरते देखा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत आते रामपुर बुशहर में इंदिरा मार्केट के एक व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह शख्स NH-5 पर लगे क्रैश बैरियर पर बैठा था कि अचानक 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

रात में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात करीब 11 बजे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जोगेंद्र पासवान पुत्र जगदीश पासवान के रूप में हुई है जो गांव उठसेरा, थाना सल्युसा, बिहार का निवासी था। यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बाइक लेकर निकला था शख्स, निजी बस से जा टकराया

सतलुज नदी के किनारे से शव बरामद

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बीती शाम को हुआ। जिसके बाद NDRF की यूनिट कोटला (ज्यूरी) की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। टीम ने नीचे उतरकर सतलुज नदी के किनारे से जोगेंद्र पासवान का शव बरामद किया और उसे NH-5 पर निकाला। वहां मृतक की पहचान उसके साथियों ने की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और ऐप ने किया शिकार, लगी 20 लाख की चपत

लड़की ने दी सूचना

 
View this post on Instagram
 

A post shared by @news4himachal

पुलिस के अनुसार, जगदीश पासवान शाम के वक्त सड़क किनारे लगी रैलिंग पर बैठा था। इस दौरान कल्याणपुर की ओर जा रही एक लड़की ने उसे गिरते हुए देखा। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

क्या कहती है पुलिस

वहीं, DSP नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही व्यक्ति को खाई से निकाला गया। शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा। यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी है कि सावधानी बरतें, खासकर गहरी खाई के किनारे बैठने से बचें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख