#हादसा

December 23, 2024

हिमाचल : ईंधन के लिए लकड़ियां लेने गया व्यक्ति पेड़ से गिरा- नहीं बच पाया

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित गड़सा वैली के चिरपना इलाके में एक व्यक्ति की मौत का समाचार प्राप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ईंधन के लिए लड़की लाने जंगल की ओर गया था, जहां पेड़ से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, मृतक शांति राम (41), निवासी चिरपना, ईंधन के लिए लकड़ियां काटने के उद्देश्य से पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के प्रथम ने माता-पिता का नाम किया ऊंचा- वायु सेना में बना फ्लाइंग ऑफिसर

सिर, पीठ और अन्य अंगों में आई थी चोटें

गिरने के कारण शांति राम को सिर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत गड़सा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी.एच.सी.) लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तेगुबेहड़ रैफर कर दिया।

क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

तेगुबेहड़ में स्थिति में कोई सुधार न होते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल भेजने का फैसला लिया, लेकिन रास्ते में ही शांति राम ने दम तोड़ दिया। क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान शहीद- पत्नी और 5 साल के बच्चे का नहीं बचा कोई सहारा

पुलिस कर रही मामले की जांच

उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस दुखद घटना की पुष्टि एस.पी. डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने की है। उनका कहना है कि शांति राम की मौत पेड़ पर गिरने के कारण हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा भी जांच को पूरा किया जा रहा है ।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख