चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के अंतर्गत पुलिस थाना डलहौजी के तहत भुनाड़ क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति जंगल में पशुओं के लिए चारा लाने के दौरान ढांक से गिर गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घास लाने गया था जंगल
बताया जा रहा है कि आज सुबह नियमित रूप से चमारू राम, पुत्र भीखम, निवासी गांव सिपरा, डाकघर भुनाड़, तहसील सलूणी घास काटने के लिए घर से निकला था। परिवार का कहना है कि वह घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित जंगल में घास काटने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैरापिट से टकराई बाइक, व्यक्ति की आखों के सामने दोस्त ने तोड़ा दम
फोन संपर्क टूटा
परिवार ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्य चिंतित हो गए। मृतक के भाई बंटी ने चमारू राम को फोन किया, लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद चमारू ने कॉल नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुनिया छोड़ गई विवाहिता, मायका पक्ष के आरोप पर पति हुआ अरेस्ट
ढांक से गिरा था चामरू
परिवार के सदस्यों ने फिर उसकी तलाश शुरू की। लंबी खोज के बाद परिवार जंगल में पहुंचा और वहां तलाश जारी रखी। अंततः उसे जंगल में ढांक से गिरा हुआ पाया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की।
परिवार में शोक
पुलिस के अनुसार व्यक्ति की गिरने से मौत हुई है। बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। चमारू राम के परिजनों ने उसके निधन को एक गहरी क्षति बताया है। गांव के लोगों ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है और इसे एक असामयिक घटना मानते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के रियांश का धमाका, छोटी सी उम्र में जीता बड़ा खिताब
उधर, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने जंगल में काम करने के लिए जाने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।