#हादसा

December 21, 2024

हिमाचल: 2 दिन से घर नहीं लौटा था शख्स, खाई में गिरी थी कार- नहीं बच पाया

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित ठियोग उपमंडल के देहा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना पेश आई थी। बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर से लापता हुए युवक का शव भी दुर्घटना स्थल से ही प्राप्त हुआ है। युवक की पहचान रणवीर पांडे के रूप में हुई है।

18 दिसंबर से लापता था रणवीर पांडे

पुलिस के अनुसार, बलग क्षेत्र का रहने वाला रणवीर पांडे 18 दिसंबर से लापता था। परिजनों के अनुसार वह घर से 18 दिसंबर को छैला की ओर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया। इसके बाद गांव वालों ने रणवीर पांडे की खोज जारी रखी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिवार ने खो दिया इकलौता बेटा, बहन ने दी मुखाग्नि; स्किड हुई थी बाइक

20 दिसंबर को मिली दुर्घटना ग्रस्त कार

इसी दौरान तलाश के लिए गांव के लोग हर जगह खोजबीन कर रहे थे। 20 दिसंबर को गांव के लोग माईपुल के पास नाले में तलाशी ले रहे थे, तभी सड़क से नीचे गाड़ी का बंपर दिखाई दिया। जांच में करीब 150 मीटर नीचे एक दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी मिली, जिसमें रणवीर पांडे का शव भी बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले

उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया। ठियोग के डीएसपी सिदार्थ शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का ट्रक चालक लद्दाख में हुआ लापता- 13 दिन पहले आया था आखिरी फोन बताया जा रहा है कि घटना 18 दिसंबर को ही पेश आ चुकी थी, जबकि शव पिछले कल हाथ लगा है। घटना का पता ना चलने के कारण लापता की खोज जल्द नहीं हो पाई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख