शिमला। हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से आए पर्यटकों की एक गाड़ी बर्फ पर स्किड हो गई और सड़क किनारे रुकी। गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा सड़क से बाहर हो चुका था, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी नीचे नहीं गिरी। यदि गाड़ी नीचे गिर जाती, तो यह करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरती, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
शिमला की ओर आ रही थी गाड़ी
इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच टूरिस्ट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी ठियोग साइड से शिमला की तरफ आ रही थी। जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाई तो गाड़ी बर्फ पर स्किड हो गई और सड़क किनारे जाकर रुकी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कपड़े बेचने के नाम करते थे नशे का व्यापार, पुलिस वालों ने धरे दो फेरी वाले
सावधानी बरतने की सलाह
हिमाचल सरकार ने इस घटना को देखते हुए सभी स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को बर्फीली सड़कों पर सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गाड़ी में नए टायर लगाकर बर्फ पर वाहन चलाना चाहिए और यात्रा के दौरान कम रफ्तार से गाड़ी चलानी चाहिए। विशेषकर ऊंचे क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वत लेता JE गिरफ्तार: बिल क्लियर करने के लिए मांगे थे 50 हजार
5 जिलों में बर्फबारी के बाद खतरनाक हो गईं सड़कें
बीते 40 घंटे के दौरान प्रदेश के 5 जिलों—शिमला, मंडी, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा—में बर्फबारी हुई है, जिससे इन क्षेत्रों की सड़कें बेहद खतरनाक हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू को आया महाकुंभ का निमंत्रण, योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे शिमला
बर्फ जमने से इन सड़कों पर सफर करना जोखिमभरा हो गया है, इसलिए इन क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले पूरी सावधानी बरतना जरूरी है।