#हादसा

November 26, 2024

हिमाचल : पहले पुल की दीवार पर बैठी, फिर किनारे पर चूड़ियां छोड़ नदी में कूद गई युवती

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब बैराज के समीप एक युवती ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पांवटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि नदी के किनारे प्रत्यक्षदर्शियों ने युवती को कूदते हुए देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

दीवार पर कुछ समय के लिए बैठी युवती, फिर कूदी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती पहले बैराज के पास स्थित दीवार पर बैठी हुई थी और अचानक उसने यमुना नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग नदी की तरफ दौड़े। कुछ देर तक युवती नदी में छटपटाते हुए दिखाई दी, लेकिन बाद में वह पानी में डूब गई। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP

युवती की चप्पल, जुराब और चूड़ियां मिली

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके पर युवती की चप्पल, जुराब और चूड़ियां मिली हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह वही लड़की थी जो बैराज के पास बैठी हुई थी। पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : आग सेंकते हुए झुलस गई युवती, अकेली तड़पती रही बेचारी

आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और युवती की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रदेश में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले ने भी चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि इसकी रोकथाम के लिए लगातार किशोर, युवाओं और महिलाओं को मानसिक रूप से सक्षम और समर्थ बनने के लिए कैंप लगाए जाते है। लेकिन मानसिक तनाव को ना झेल पाने के कारण कई लोग शिकार हो जाते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख