#हादसा

September 29, 2024

हिमाचल : दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेलने गए युवक को आया चक्कर, पानी में डूबा

शेयर करें:

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के जिला सिमौर स्थित उपमंडल जम्बूखाला में 18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेलने गया था कि अचानक उसका पैर पानी में फिसल गया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि ज्वालापुर का निवासी हरीश कुमार शनिवार को अपने दोस्तों भानु, सचिन चौधरी, शुभम और अनुज के साथ अमरकोट में वॉलीबॉल खेलने गया था। जहां उसके साथ ये हादसा पेश आया है । जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कैदी की चतुराई: इलाज के बहाने पुलिस को दिया चकमा- हो गया फरार

चक्कर खाकर पानी में गिरा युवक

जानकारी के अनुसार, खेल के बाद सभी दोस्त जम्बूखाला में पत्थर पर बैठकर ठंडा पी रहे थे, तभी हरीश अचानक चक्कर खाकर पानी में गिर गया। दोस्तों ने उसे तुरंत बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य ने मीडिया पर फोड़ा विवाद का ठीकरा! बोले- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही

पुलिस ने की जांच शुरू

वहीं, युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें: देश की मंडियों में हिमाचली सेब की धूम, अभी तक पहुंचे 93 लाख बॉक्स उधर, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के डॉ. नवनीत कोहली ने बताया कि युवक अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। एएसपी अदिति सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख