शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में बीती शाम एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा रोहड़ू के सारी क्वाटर नामक स्थान पर हुआ, जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
1 की मौत
मृतक की पहचान नरेश कुमार निवासी रोहड़ू के नासरी गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार हादसा शाम के समय हुआ, जब नरेश कुमार कार से यात्रा कर रहा था।
यह भी पढ़ें : शहीदी का ये सिला- हिमाचल वन विभाग ने बंद कर दिया बलिदानी के घर का रास्ता
स्थानीय लोगों ने देखी गाड़ी
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सुंगरी में ढाबे के पास खड़े थे और लोगों से बात कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक कार पर पड़ी। बताया जा रहा है कि यह कार अचानक सड़क से बाहर पटली और लगभग 200-250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें : “CM सुक्खू ने इस्तीफा सौंपा”- खबर ने मचाई खलबली, साइबर पुलिस ने दर्ज की FIR
गाड़ी से छिटकने के कारण मौत
गाड़ी का नंबर HP10 A9723 था और बताया जा रहा है कि नरेश कुमार इस गाड़ी में सवार थे। जब गाड़ी खाई में गिरी, तो वह कार से बाहर छिटक कर गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी पहुंचे और नरेश कुमार को तुरंत रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी रही और वह दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
पुलिस कर रही मामले में जांच
हादसे के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या हादसा तेज रफ्तार, गाड़ी के तकनीकी खराबी या ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ था।