सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित पांवटा साहिब में यमुना नदी में छलांग लगाने वाली 18 वर्षीय मोहिनी का शब चौथे दिन बरामद कर लिया गया है। मगर इस मामले में अभी भी पुलिस तह तक नहीं पहुंच पाई है कि आखिर मोहिनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वहीं, इन सवालों के बीच मोहिनी की छोटी बहन ने मीडिया को एक बयान जारी किया है, जिसके बाद इस केस के कई पहलू निकल कर सामने आ रहे हैं।
छोटी बहन ने खोले कई राज
मृतका मोहिनी उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी और परिवार संग पांवटा साहिब में रह रही थी। उनके पिता पावंटा में कंपनी ने नौकरी करते थे और ये युवती भी यहीं एक दुकान में काम किया करती थी। मामले में युवती मोहिनी की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहिनी की छोटी बहन ने अब मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को मोहिनी के अंतिम संस्कार के दौरान, बहन ने बताया कि घटना के बाद जब वह और उनका परिवार इस दुखद घटना से जूझ रहे थे, तब दुकान मालिक उनके घर पहुंचे थे और मोहिनी के बैग की तलाशी ली थी।
यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर आपस में भिड़े सांड, बाइक को मारी टक्कर- नहीं बचा व्यक्ति
नोट में किसी युवक का नाम था, दुकानदार ने किया इंकार
छोटी बहन के मुताबिक, मोहिनी के बैग में एक नोट मिला था जिसमें किसी युवक का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद जब परिवार ने इस नोट के बारे में दुकान मालिक से पूछा, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और इस पर पूरी तरह से इंकार कर दिया। यह तथ्य अब इस पूरे मामले को और भी संदिग्ध बना रहे हैं। बहन का कहना था कि दुकानदार उस नोट को लेकर अपने साथ ले गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, बढ़ने लगी ठंड
4 दिन पहले लगाई थी यमुना में छलांग
बता दें कि मोहिनी ने 4 दिन पहले यमुना में छलांग लगाई थी। छलांग लगाने से पहले वह नदी के किनारे बैठ रोई और अपनी चप्पल सहित अन्य सामान नदी के किनारे छोड़ गई। साथ ही मोहिनी ने नदी के किनारे बनी सीढ़ियों में मां सॉरी लिखा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छलांग लगाने से पहले मोहिनी काफी ज्यादा रो रही थी। हालांकि परिवार जनों का कहना था कि मोहिनी काफी हंसमुख थी और किसी भी तरह की दिक्कत उसे नहीं थी। न ही वह किसी बात को लेकर परेशान नजर आती थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप
पुलिस कर रही जांच
वहीं, मामले की जांच को पुलिस द्वारा आगे बढ़ाया गया है। बता दें कि बीते 4 दिनों से स्थानीय पुलिस और स्थानीय गोताखोर लगातार युवती को खोजने का प्रयास कर रहे थे। जिसेक बाद NDRF की टीम को युवती की खोज के लिए बुलाया गया था।