#हादसा

December 22, 2024

मोहाली में गिरी इमारत, चपेट में आई हिमाचल की युवती, नहीं बच पाई- रेस्क्यू जारी

शेयर करें:

मोहाली/ शिमला। पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक इमारत गिरने से हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बता दें कि इमारत के गिरने के दौरान कम से कम पांच लोग मलबे में फंसे हुए हैं। जहां प्रदेश की एक युवती की मौत की खबर भी सामने आई है।

दृष्टि वर्मा के तौर पर मृतका की पहचान

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दृष्टि वर्मा के रूप में हुई, जो शिमला जिला के ठियोग की रहने वाली थीं। अधिकारियों के अनुसार, दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में घुस गए 2 चोर, प्रिंसिपल के कमरे से उड़ाना चाहा सामान- एक गिरफ्तार

इमारत के गिरने की वजह खुदाई में गलती, पांच लोग फंसे

जानकारी के अनुसार, इमारत के गिरने के दौरान कम से कम पांच लोग मलबे में फंसे हुए हैं। भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (NDRF) की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह इमारत बगल के प्लॉट में हो रही खुदाई के कारण गिर गई, जिसमें एक जिम भी था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को राशन देने जा रहा पिता खाई में गिरा- नहीं बच पाया

पुलिस ने दर्ज किया मामला, कार्रवाई शुरू

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह का नाम शामिल है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या के मामले में सजा का प्रावधान करती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से बदलने जा रहा मौसम- 27 से होगी बारिश-बर्फबारी

CM भगवंत मान ने दुख व्यक्त किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह फोन के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरा प्रशासन और बचाव दल मौके पर तैनात है और वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। मान ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस घटना ने मोहाली में गंभीर चिंता जताई है और स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख