मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू चौक में सड़क पास कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक साथ में खड़ा किया और खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
मंदिर से लौट रही थी महिला
जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय पेश आया जब महिला अन्य महिलाओं के साथ अलसू के साथ लगते श्री गुग्गा जाहरवीर के मंदिर में माथा टेकने आई थी। जिसके बाद महिला पैदल ही डैहर की ओर जाने लगी कि सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को जोरदार टक्कर मारी और महिला की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी- फंस गए दो दर्जन मजदूर, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू
खुद स्टेशन पहुंचा चालक
महिला की पहचान 72 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी दयालु राम गांव चनील, डाकघर तलेली व तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक ने वहीं अपना ट्रक खड़ा किया और पुलिस थाना डैहर पहुंच गया। पुलिस ने ट्रक चालक जोगिंद्र कुमार निवासी चैलचौक जिला मंडी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर कर्मचारी नेताओं को 15 दिन का समय, जानें मामला
क्या कहती है पुलिस
वहीं, पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। DSP सुंदरनगर भारत भूषण और अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को मृतका का शव सौंप दिया । पुलिस थाना डैहर में इस बाबत शिकायत दर्ज की गई है। वहीं, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच हो रही है।