#हादसा

January 8, 2025

हिमाचल : हीटर लगाकर सोया था व्यक्ति, सुबह भाभी को इस हालत में मिला

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चक्कर कस्बे में एक दुखद हादसा पेश आया है। बता दें कि यहां एक घर के कमरे में जली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कमरे में हीटर सेकते हुए ही सो गया। माना जा रहा है कि यह हादसा उसी के बाद पेश आया है।

हीटर की वजह से आग लगी

मृतक की पहचान पवन कुमार नामक 46 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वह हीटर सेकते हुए सो गया और मंगलवार सुबह उसका शव कमरे में जली हुई अवस्था में पाया गया। सूचना के मुताबिक, पवन कुमार सोमवार रात को हीटर चला कर अपने कमरे में सोने चला गया था। माना जा रहा है कि हीटर से बिस्तर में आग लगी और वह बेसुध होकर जल गया। यह भी पढ़ें :हिमाचल: चिट्टा तस्करों की जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंच की भागने की कोशिश

भाभी ने खोला कमरा, उड़े होश

वहीं, जब उसकी भाभी सुबह कमरे में आई तो उसने जलते हुए शव को देखा और तुरंत शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। घटना के समय पवन की पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे, जिससे वह अकेला था। बल्ह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: तीन बच्चों के मां की मोहब्बत, पति का मुंह और गला..

पुलिस ने की पुष्टि

डीएसपी हेडक्वार्टर, दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं, तहसीलदार बल्ह, बिपन शर्मा ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 शिक्षकों की निकली भर्ती, पर सरकार ने बदले तैनाती के नियम

रोहड़ू में भी घटित हुई घटना

इससे पहले, शिमला के रोहड़ू के स्पेल वैली क्षेत्र में भी एक मकान जलने से 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी। इस तरह की घटनाओं ने सर्दी के मौसम में आग के खतरे को और बढ़ा दिया है, जब लोग हीटर और अन्य गर्मी देने वाले उपकरणों का इस्तेमाल अधिक करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख