#हादसा

January 5, 2025

हिमाचल : स्कूल से लौटते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर, चपेट में आया 9वीं क्लास का छात्र

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित सुंदरनगर के धारली गांव में शनिवार को एक गंभीर हादसा हुआ है। हादसे में नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब बोधराज अपने स्कूल से घर लौट रहा था और अचानक मलबे और पत्थरों के गिरने से वह दब गया। यह हादसा गांव के पास स्थित पगडंडी पर हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

शाम 4 बजे हुआ हादसा

शनिवार शाम लगभग 4 बजे बोधराज अपने घर की ओर जा रहा था, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने लगे। पगडंडी पर चलते हुए वह मलबे के नीचे दब गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक पीछे आ रहे अन्य बच्चों ने उसे मलबे के नीचे दबते देखा और शोर मचाया। बच्चों के शोर को सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बोधराज को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह खून से लथपथ हो चुका था।

पुलिस को किया सूचित

ग्रामीणों ने उसकी जांच की और पाया कि वह मृत हो चुका था। तुरंत घटना की सूचना पुलिस चौकी सलापड़ को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुई बिजली सब्सिडी- फरवरी में आएगा पूरा बिल, यहां जानिए डिटेल

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहे हैं। डीएसपी भारत भूषण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इस मामले में पूरी जांच की जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भूंडा महायज्ञ में बेड़ा सूरत राम ने रस्सी के सहारे पार की घाटी, आज आखिरी दिन बता दें कि इस हादसे के बाद से धारली गांव में गहरा शोक है। बोधराज की मौत ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव को दुखी कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख