#हादसा

October 5, 2024

हिमाचल : फ्रिज ने छीन ली 20 वर्षीय युवक की जिंदगी, परिवार का था इकलौता सहारा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल बालीचौकी में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय घटी जब युवक दुकान पर काम कर रहा था।

फ्रिज से लगा करंट

जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय दुर्गा दास बालीचौकी के जीरो प्वाइंट पर स्थित एक दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है कि घटना वाली शाम दुर्गा दास दुकान में सामान समेटने गया था। अचानक, जब वह मिठाइयों के फ्रिज के पास पहुंचा तो अचानक उसे करंट लग गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

बुरी तरह झुलसा दुर्गा दास

इस हादसे में युवक का एक बाजू बुरी तरह से जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब वह काफी देर तक दुकान से बाहर नहीं आया, तो उसके सहकर्मियों ने उसे देखने का निर्णय लिया। उन्होंने देखा कि दुर्गा दास फ्रिज के साथ चिपका हुआ था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेत, बजरी हो सकती है महंगी- खनन पर लगेंगे 3 तरह के शुल्क

साथियों ने दी पुलिस को खबर

साथियों ने तुरंत उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब उन्होंने उसे मुक्त किया तब उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

परिवार का था इकलौता सहारा

दुर्गा दास अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जिसमें माता-पिता और भाई पहले से बीमार हैं। उसके असामयिक निधन ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय को भी गहरे सदमे में डाल दिया है, जहां लोगों ने युवक की मेहनत और संघर्ष की सराहना की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिंडदान करते वक्त खड्ड में बह गए थे पिता-पुत्र, आज हाथ लगी देह

क्या कहती है पुलिस

वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं की गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख