लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश स्थित लाहौल घाटी के डिंपुख नाले में एक युवक की गिरने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था और नाले के पास फोटोग्राफी के लिए नीचे उतरा था। अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नाले में बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में मिला शव
बताते चलें कि मंगलवार रात को लाहौल-स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरे और कठिन परिस्थितियों के कारण युवक का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पिछले कल यानि बुधवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया और इस दौरान युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को नाले से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ
राजस्थान का रहने वाला है युवक
बताते चले कि मृतक युवक की पहचान निखिल कुमार बोथरा उर्फ चिंटू (28 वर्ष), पुत्र दिनेश बोथरा निवासी जैन्याती नोहरा, गली बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और शव परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल की छात्रा का कमाल, नेशनल लेवल पर दिखाएगी प्रतिभा
क्या कहती है पुलिस
उधर, एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि मृतक युवक के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा विंटर सेशन- आज होगी सुक्खू सरकार की परीक्षा, विपक्ष का पहला ही सवाल OPS पर
साथ ही, हम सैलानियों से सतर्कता बरतने की अपील करते हैं। यह हादसा एक बार फिर पर्यटकों से सतर्क रहने की आवश्यकता की ओर इशारा करता है, खासकर खतरनाक और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में। पहले भी प्रदेश में पर्यटकों के ऐसे हादसों की कई खबरें सामने आ गई है।