#हादसा

December 18, 2024

हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के चेहनी गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ। आग इतनी भीषण थी कि मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

देवता के सामान को सुरक्षित बाहर निकाला गया

जानकारी के अनुसार, यह आग कमला देवी उर्फ जितमु के मकान में लगी, जिसमें देवता पांच वीर का रथ भी रखा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से रथ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मकान में रखा देवता का सामान जलकर राख हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला डॉक्टर का लालच मरीज को ले डूबा- होगी अरेस्ट!

दमकल विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर पाया आग पर काबू

वहीं, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई और देखते ही देखते मकान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, मकान पूरी तरह से जल चुका था। यह भी पढ़ें : विधानसभा विंटर सेशन- आज होगी सुक्खू सरकार की परीक्षा, विपक्ष का पहला ही सवाल OPS पर

अग्निकांड के कारणों की जांच जारी

उधर, डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

प्रभावित परिवार को राहत प्रदान की गई

प्रशासन ने तुरंत राहत के रूप में प्रभावित परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा, परिवार को बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी मुहैया कराया गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख