#हादसा
May 19, 2025
हिमाचल में तूफान का कहर : 2 लोगों पर गिरा पेड़, कई जिलों में ओलों ने मचाई तबाही
कुल्लू में ओलावृष्टि और तेज बारिश ने मचाई तबाही
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह तड़के आए तेज अंधड़ ने जनजीवन को बुरी तरह से झकझोर दिया। राज्य के कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल सहित कई जिलों में तूफान और तेज बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
दो लोगों की दर्दनाक मौत
कांगड़ा जिले के सुलह क्षेत्र में स्थित विकास खंड बड़ोह की खावा पंचायत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। सुबह-सुबह आए तेज तूफान में एक पुराना पीपल का पेड़ धराशायी हो गया, जिसकी चपेट में दो स्थानीय ग्रामीण आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम को भेजा गया है और मौके पर मुआयना किया जा रहा है।
भेड़पालकों को बड़ा नुकसान
उधर कुल्लू जिले के शुश इलाके से सटे जंगल में आए अंधड़ से एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आकर एक भेड़ पालक का टेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह बकरियों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हैं। गनीमत रही कि टेंट में सो रहे तीन भेड़पालक समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई।
सैंज और बंजार घाटी में ओलावृष्टि
कुल्लू की सैंज और बंजार घाटी में तीन घंटे तक लगातार भारी बारिश और ओलावृष्टि ने सेब के बागीचों और रबी की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। कई किसानों की सालभर की मेहनत एक ही तूफान में तबाह हो गई है। सेब के कच्चे फल और गेहूं की बालियां ओलों की मार से झड़ गई हैं।
लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी
वहीं लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों और रोहतांग दर्रे में सोमवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। इससे मौसम फिर से सर्द हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रशासन ने मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलने की अपील की है। जिला आपदा प्रबंधन टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं।
तूफान और बारिश से बेहाल लोग
कुल्लू और कांगड़ा में सड़क मार्गों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है। कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कुल्लू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी की निकासी न होने के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है।