#हादसा

December 21, 2024

हिमाचल : रेस पर काबू न पा सका युवक- पिल्लर से टकराई बाइक, नहीं बच पाया

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 12 किलोमीटर दूर बजौरा में बाइक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 2 लोग सवार बताए जा रहे है।

एक की मौत - एक घायल

जानकारी के अनुसार, बजौरा की ओर जा रही बाइक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें : सरकार का कमाल! HRTC के 96 फीसदी रूट घाटे में- फिर भी समय पर मिल रहा वेतन

मृतक और घायल की पहचान

यह घटना शिव मंदिर बजौरा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक (एचपी 34सी-9723) सड़क किनारे स्थित सीमेंट के पिल्लर से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक भेन्द्र पाल (28), निवासी शाढ़ाबाई, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू का निवासी था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- अहंकार से भरे हैं, माफी के लायक भी नहीं वहीं, बाइक पर पीछे बैठा रोनिक (19), जो भी शाढ़ाबाई, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू का रहने वाला था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच इस मामले की तफतीश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जांच को आगे बढ़ाया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचली महिलाओं की उड़ीसा में जीत- पहला स्थान हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन तेज गति के कारण हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में प्रदेश की सड़कों पर धीमी गति के साथ चलें ताकि हादसों को न्योता ना मिले।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख