कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित ज्वालामुखी में रंगड़ों के अटैक से एक बुजुर्ग की मौत का समाचार प्राप्त हो रहा है। जानकारी के अनुसार पंचायत सिहोरपाई के गारनी गांव के प्रीतम चंद (64) पुत्र चिपलू राम पर रंगड़ों ने हमला कर दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
खेत में रंगड़ों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि प्रीतम अपने खेतों में काम करने गया था। अचानक वहां रंगड़ों ने उस पर हमला किया जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया था। बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को स्वास्थ्य केंद्र ज्वालामुखी ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : RS बाली को पद से हटाने की मांग- गलत आंकड़े और होटलों में फर्जी भर्तियों के आरोप
परिजनों के हवाले किया शव
वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रैफर किया गया। जहां इलाज के समय उसकी मौत हो गई। उधर, थाना प्रभारी विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी
बता दें कि ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले बिलासपुर जिले से सामने आया था। उपमंडल झंडूता में रंगड़ों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो थी। घटना के वक्त बुजुर्ग घर के पास खेतों में काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टेंपो और मिनी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, काम पर जा रही थी महिलाएं
बुजुर्ग को मिली दर्दनाक मौत
इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा बुजुर्ग को उपचार के लिए आनन-फानन में बड़सर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बुजुर्ग को हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रंगड़ों का आतंक
लोगों का कहना है कि रंगड़ों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन हिमाचल के विभिन्न इलाकों से रंगड़ों के काटने के कई मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि घुमारवीं उपमंडल के निहारी चौक में भी एक व्यक्ति ने हमला कर दिया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है।