#हादसा

September 2, 2024

हिमाचल: घर के आंगन से गायब हुआ बच्चा, तालाब में तैरता मिला

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते इन दिनों नदी-नाले उफान पर हैं और तालाब आदि भी लबालब पानी से भरे पड़े हैं। ऐसे में यह कई बार लोगों की लापरवाही के कारण उनके लिए कभी न भूलने वाले जख्म दे रहें हैं। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां एक परिवार पर दुखों का पहाड़ उस समय टूट पड़ा जब उनके 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत तालाब में डूबने के कारण हो गई। घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हुआ था लाड़ला प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के तहत आते कोटला क्षेत्र की सोलधा पंचायत में बीते कल यानी रविवार को एक हंसते-खेलते परिवार में अचानक उस समय मातम छा गया। जब उनका 5 वर्षीय सुबह घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हो गया। जब परिजनों को बेटे के खो जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी। यह भी पढ़ें: पैरालंपिक्स 2024: हिमाचल के बेटे ने जीता सिल्वर, छोटी सी उम्र में गंवाया था हाथ तलाब में तैरता दिखा मासूम काफी समय तक तलाश करने के बाद भी जब परिजनों को अपने बेटे का कोई सुराग न मिला तो उन्होंने पुलिस को बेटे के गुम हो जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और परिजनों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तलाश शुरू कर दी। तलाश करने के दौरान जब वह सब घर से कुछ दूरी पर तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें तालाब में बच्चा तैरता हुआ दिखा। पानी में डूबने से हो चुकी थी मौत पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने जब बच्चे को तालाब से बाहर निकाला तो तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई थी। मृत बच्चे की पहचान ऋषव पुत्र विजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने ऋषव के शव को अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद पंचनामा कर मामला दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: जानिए क्या है वजह DSP पहुंचे मौके पर मामले की पुष्टि करते हुए, DSP ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि वह स्वंय मौके पर गए थे। उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे आपको बात दें कि, यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं हैं जहां किसी परिवार को इस तरह के जख्म मिले हों, इससे पहले बीते दो से ढाई महीने के कुछ आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो अब तक कांगड़ा जिला में डूबने से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कनाडा पुलिस में ऑफिसर बनी शशि, स्टडी विजा पर गई थी विदेश जिनमें -
  • 2 जून को न्यूगल खड्ड में पुढ़वा के 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई थी।
  • 19 जून को कांगड़ा बाईपास पर बनेर खड्ड में युवक की डूबने से मौत हुई।
  • 21 जून को पालमपुर में पुरानी विध्यवासिनी मंदिर के साथ न्यूगल में डूबने से युवक की मौत हुई।
  • 24 जून को कांगड़ा के हारजलाड़ी में 24 वर्षीय युवक की भी डूब कर मौत हो गई।
  • वहीं 30 जुलाई को आठ साल की बच्ची घरोह पंचायत की चंद्रभागा खड्ड में बह गई थी।
 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख