कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एनएच 503 पर स्थित नंगला माता मंदिर के पास एक कार और बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार लोग घायल हो गए, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
दुल्हे के गाड़ी के ड्राइवर ने किया काबू
घटना के मुताबिक, बारात ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से कांगड़ा जिले के बैजनाथ जा रही थी। बारात की एक कार बस से टकरा गई। इस कार के ठीक पीछे दूल्हे की गाड़ी चल रही थी। जैसे ही हादसा हुआ, दूल्हे के गाड़ी के ड्राइवर ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और अपनी गाड़ी को बखूबी काबू में किया।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के हाथ-पांव फूले- खत्म होती जा रही लोन लिमिट के बीच कैसे चलेगा प्रदेश?
कार सवारों को आई चोटें
बता दें कि अगर ड्राइवर समय रहते सतर्क न होता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था और कई जानें जा सकती थीं। हादसे के बाद कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पर अचानक स्किड हुई बाइक, नहीं बच पाया युवक
पुलिस ने जांच की शुरू
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, इस हादसे ने थोड़ी देर के लिए शादी का मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि हादसा गंभीर ना होने के कारण सभी हंसी खेलते आगे की ओर रवाना हुए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला
सूझबूझ से टल सकता है हादसा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हादसों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। बड़ी बात ये है कि सड़क पर सतर्कता और ड्राइवर की सूझबूझ से भी कई बड़े हादसे होने से टल जाते है। ऐसे हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना और सख्ती से सावधानी बरतना जरूरी है।