सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित नाहन HRTC डिपो में तैनात पिता और बेटे की जोड़ी अब हमेशा के लिए बिछड़ गई है। बता दें कि नाहन यूनिट में परिचालक (कंडक्टर) के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय प्रमोद सिंह का निधन हो गया है।
बिमारी के कारण हुई मौत
बता दें कि प्रमोद का निधन बीमारी के कारण हुआ है। प्रमोद का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, लेकिन बुधवार सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए और अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसके बाद HRTC में पिता पुत्र की जोड़ी बिछड़ गई है।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी से वापिस लौटी मां को ऐसी हालत में मिली बेटी, अब नहीं संभल पा रही
पिता भगत सिंह के लिए गहरा सदमा
प्रमोद के पिता भगत सिंह भी नाहन डिपो में चालक (ड्राइवर) के पद पर कार्यरत हैं। बेटे का निधन उनके लिए ऐसा सदमा है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। पिता और बेटे की यह जोड़ी अक्सर एक ही बस में एक ही रूट पर ड्यूटी करती थी। जब भी दोनों को साथ देखा जाता, तो बस की सवारी कर रहे यात्रियों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान खिल उठती थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…
नाहन डिपो में शोक की लहर
प्रमोद के निधन ने नाहन डिपो में एक गहरी शोक की लहर दौड़ा दी है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रमोद का आत्मीय स्वभाव और सद्गुण अब हमेशा उनके दिलों में जीवित रहेगा। साथ ही, पिता भगत सिंह के लिए जीवन का यह सफर अब बेहद कठिन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचली बंदा इंस्टाग्राम पर चला था बकरियां खरीदने, राजस्थान पहुंचकर हुआ कंगाल
प्रमोद अब सिर्फ यादों में
बताते चले कि प्रमोद अपने शांत, विनम्र और ईमानदार स्वभाव के लिए सभी के दिलों में खास स्थान बनाए हुए थे। उनकी मुस्कान और अपनों के प्रति स्नेहपूर्ण रवैया अब केवल यादों के रूप में रह जाएगा। नाहन डिपो के कर्मचारी प्रमोद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं और उनका कहना है कि प्रमोद के बिना डिपो का वातावरण सूना सा महसूस होगा।