कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की उझी घाटी के पंनगा शेगली सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया और अब हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सड़क से नीचे गिरी गाड़ी
उधर, DSP मनाली केडी शर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पंनगा शेगली रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति सुखराज ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह गाड़ी के ड्राइवर सेस राम के साथ यात्रा कर रहा था। अचानक ड्राइवर सेस राम का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी
अस्पताल पहुंचने से पहले ड्राइवर की मौत
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों गाड़ी सवारों को गाड़ी से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पतलीकूहल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही गाड़ी के ड्राइवर सेस राम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, सुखराज का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : RS बाली को पद से हटाने की मांग- गलत आंकड़े और होटलों में फर्जी भर्तियों के आरोप
मृतक की पहचान
DSP केडी शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान 21 वर्षीय सेस राम के रूप में हुई है जो सोखनी बड़ाग्रा का निवासी था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।