हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में दीपावली की शाम को एक युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। हमीरपुर जिला मुख्यालय से ये घटना पेश आई है। जहां 24 साल के युवक ने त्योहार के दिन दम तोड़ दिया।
मेडिकल कॉलेज के पास चलाता था दुकान
मृतक युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान चलाता था। उसे गंभीर अवस्था में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की जिसके बावजूद उसकी इमरजेंसी में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की खास दिवाली- अनाथ बच्चों से की मुलाकात, तोहफे भी बांटे
दिन में करवाया पिता का डायलिसिस
पुलिस अधीक्षक ललित महंत के अनुसार राहुल नशे का आदी था। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि राहुल ने दिन में अपने पिता का डायलिसिस करवाया था। इसके बाद वह घर लौटा और उसी दिन शाम को नशे की ओवरडोज ली। उसकी अचानक बिगड़ती तबीयत के बाद परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : NIT हमीरपुर के छात्रों का कमाल, नासा स्पेस एप्स चैलेंज में शामिल हुआ प्रोजेक्ट
आज करवाया जाएगा पोस्टमार्टम
मृतक के शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने हमीरपुर में नशे की समस्या की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है। पिछले कुछ समय से जिले में नशे से संबंधित कई मामले सुर्खियों में रहे हैं, जिसमें चिट्टी की ओवरडोज से एक एनआईटी के छात्र की मौत भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, नहीं बच पाई महिला पायलट
नशे के कारण जा रही कई जानें
वहीं, स्थानीय निवासियों और अधिकारियों का मानना है कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों की दिशा में भी प्रयास करने की बात की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि नशे के कारण प्रदेश में कई युवाओं की जाने जा चुकी है।