चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित बरौर पंचायत के छमैरी गांव की 16 वर्षीय स्नेहा की दुखद मौत हो गई। बता दें कि 24 अक्तूबर को स्नेहा गांव के पास स्थित पनिहारे से पीने का पानी लाने गई थी। उसी दिन अचानक, पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
सहेलियों ने किया परिजनों को सूचित
घटना के समय स्नेहा अन्य लड़कियों के साथ थी, जिन्होंने उसकी बेहोशी देखकर तुरंत सहायता के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके रोने की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। स्नेहा को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की खास दिवाली- अनाथ बच्चों से की मुलाकात, तोहफे भी बांटे
पिछले कल तोड़ा दम
टांडा में उपचार के दौरान, स्नेहा की हालत बिगड़ती गई और देर रात को उसने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार मनु ने कहा कि यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़ी क्षति है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : BJP अध्यक्ष की रेस में आगे है ये 3 तीन- जानिए किसे सिर सज सकता है ताज
परिजनों को सौंपा शव
स्नेहा के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस मामले की पुष्टि की है। इस घटना ने यह दर्शाया है कि पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता की कितनी आवश्यकता है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।