#हादसा

October 30, 2024

हिमाचल : छोटी दिवाली की तैयारियों में लगा था परिवार, फोन पर आई बुरी खबर

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में छोटी दिवाली के दिन एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। यहां त्योहार के सीजन पर सब्जी लेने गए बुजुर्ग को अचानकर चक्कर आया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि सब्जी मंडी में मंगलवार देर शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

सब्जी लेते हुए आया चक्कर

घटना उस समय हुई जब नेपाली मूल के 59 वर्षीय प्रेम बहादुर शिमला की सब्जी मंडी पहुंचा। जहां वह अचानक ही बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कुल्लू के मथाला गांव में मजदूरी का काम करता था और आजकल शिमला आया हुआ था। यह भी पढ़ें हिमाचल : साइकिल पर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में ट्रक ने कुचला

लोगों ने पहुंचाया IGMC

वहीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को समझते हुए प्रेम बहादुर को IGMC अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उनकी पहचान होने पर यह पता चला कि वह पिछले कुछ समय से शिमला में रह रहे थे और अपने परिवार की देखभाल के लिए मजदूरी कर रहे थे। यह भी पढ़ें हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, परिवार के ऊपर त्योहारी सीजन के दौरान दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह भी पढ़ें आधी रात हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी, पति वाड्रा भी संग आए- दिवाली मनाकर लौटेंगी

स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ी

वहीं इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं। सब्जी मंडी में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने इस पर चिंता जताई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद प्रेम बहादुर का शव परिजनों को सौंपा गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख