#हादसा

November 10, 2024

हिमाचल : टैक्सी और कार में भिड़ंत-1 साल के मासूम से छिन गई मां की ममता, चालक भी नहीं बचा

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही एक टैक्सी की कीरतपुर में दिल्ली की एक कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टैक्सी में सवार एक महिला और चालक ने इलाज के समय दम तोड़ दिया वहीं, अन्य तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।

टैक्सी में सवार होकर जा रही थी महिला

हादसा शुक्रवार सुबह कीरतपुर में हुआ, जब टैक्सी और एक दिल्ली नंबर की कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। मृतक टैक्सी चालक युवराज राणा (24) कंगरी क्षेत्र का निवासी था और किसी अन्य व्यक्ति की टैक्सी चला रहा था। वह चंडीगढ़ के लिए सुबह ही रवाना हुआ था। साथ में कुछ सवारियां भी टैक्सी में बैठी थीं, जिनमें से एक 30 वर्षीय महिला दीपिका भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि महिला प्रतापनगर क्षेत्र की निवासी थी और अपने मायके जा रही थी। ह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला

1 साल के मासूम को छोड़ गई दीपिका

वहीं, कीरतपुर में दिल्ली की एक कार से टैक्सी की टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक और महिला दीपिका की मौत हो गई। दीपिका अपने पीछे एक साल का मासूम छोड़ गई है। वहीं, हादसे में घायल अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा कि चालक कंगरी क्षेत्र का रहने वाला है वहीं, मृतक महिला नगर परिषद हमीरपुर के प्रतापनगर वार्ड नंबर तीन की रहने वाली थी। ह भी पढ़ें : हिमाचल : SBI बैंक कैशियर को था सट्टेबाजी का चस्का, ग्राहकों से 54 लाख की हेराफेरी

चालक की 5 महीने पहले ही हुई थी शादी

उधर, चालक युवराज राणा की मौत से उसके परिवार में भारी सदमा पहुंचा है। युवराज की सिर्फ पांच महीने पहले शादी हुई थी। चालक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। ह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के हाथ-पांव फूले- खत्म होती जा रही लोन लिमिट के बीच कैसे चलेगा प्रदेश?

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना कीरतपुर में हुई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, मृतकों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख