#हादसा

December 18, 2024

हिमाचल : फैक्ट्री से खाना खाने निकला था युवक, मगर नहीं लौटा वापस

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना क्षेत्र में स्थित जाहू क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी 31 वर्षीय देनेक तोपे का है। बताया जा रहा है कि मृतक भांबला क्षेत्र में स्थित एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्टरी में कार्य करता था।

खाना खाने के बाद लापता हुआ व्यक्ति

जानकारी के अनुसार, देनेक तोपे दोपहर करीब 1 बजे खाना खाने के लिए फैक्टरी से बाहर गया था। मगर वापस नहीं लौटा। जब वह वापस नहीं लौटा, तो साथ काम करने वाले लोग उसे तलाश करने लगे। करीब 3 बजे उसकी लाश एक खड्डू में पाई गई। शव मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ

मौके से बरामद हुई शराब की बोतल और गिलास

पुलिस ने घटना स्थल से शराब की टूटी हुई बोतल, गिलास और पानी की बोतल भी बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। पुलिस के अनुसार शव मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का निवासी का है. जो यहां काम फैक्ट्री में काम करता था। यह भी पढ़ें : विधानसभा विंटर सेशन- आज होगी सुक्खू सरकार की परीक्षा, विपक्ष का पहला ही सवाल OPS पर

पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति

उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि मौत के कारणों का सही पता चल सके। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख