#हादसा

November 26, 2024

हिमाचल : घास लेने गई थी मां, चूल्हे की चिंगारी में झुलसी बेटी- IGMC में तोड़ा दम

शेयर करें:

बिलासुपर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 21 वर्षीय युवती की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई है। युवती चूल्हे की आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसके बाद युवती को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था- जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आग में झुलसने से मौत

मृतका BPL परिवार से संबंध रखती थी और घर पर अपनी मां के साथ रहती थी। बेटी के मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला प्रधान से दो सगे भाइयों ने की मारपीट, उप प्रधान को भी पीटा

चूल्हे के पास सेंक रही थी आग

घटना बिलासपुर जिला के तहत घुमारवीं नगर परिषद के साथ लगती पंचायत मंझेड़वां की है। जानकारी के अनुसार, पलासी गांव की मनीषा नामक दिव्यांग युवती सुबह चूल्हे के पास बैठकर आग सेंक रही थी। इस दौरान चूल्हे से एक चिंगारी उड़ी और उसके कपड़े में आग लग गई। आग लगते ही युवती घबराकर अपने कमरे में भागी, जहां बिस्तर पर रखे कपड़े और चादर ने भी आग पकड़ ली। इससे आग इतनी तेज फैल गई कि मनीषा बुरी तरह से जल गई। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP

घास लेने गई थी मां

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मनीषा घर पर अकेली थी। मनीषा की मां घास लाने गई हुई थी। मनीषा की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और मनीषा को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीण तुरंत मनीषा को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने मनीषा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया। AIIMS में मनीषा की हालत में कोई सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला भेज दिया। जहां उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख