#हादसा

September 20, 2024

हिमाचल: घर से काम के सिलसिले में निकला था सुनील, खाई में गिर गई कार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित उप मंडल चौपाल में सड़क हादसे ने परिवार के चिराग को बुझा दिया। बता दें कि यहां लगते चौपाल -शिमला मुख्य मार्ग पर दींउधर नामक स्थान पर एक कार खाई में गिर गई है। जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई है।

गहरी खाई में समाई कार

बताया जा रहा है कि घटना देर रात पेश आई जब कार सवार चौपाल -शिमला मुख्य मार्ग आगे बढ़ रहे थे। गाड़ी हादसे का शिकार हुई तो राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार गहरी खाई में समाई, जिस कारण कार सवार बच ना पाया। यह भी पढ़ें: सचिवालय में कैबिनेट बैठक- बाहर गरजेंगे बेरोजगार, याद दिलवाएंगे वादे

कार में सवार था सुनील

बताया जा रहा है कि घटना के समय कार में सुनील कुमार ही सवार था जो अपनी गाड़ी लेकर नेरवा से शिमला की तरफ जा रहा था। लेकिन दींउधर पहुंचते ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मृतक की पहचान शिमला जिले के नेरवा केचईंजन गांव के सुनील कुमार रूप में हुई है।

कपड़े की दुकान करता था सुनील

पुलिस ने मौके पर पहुंच कार से सुनील को बाहर निकाला लेकिन तब तक सुनील का जान जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक नेरवा बाज़ार में कपड़े की दुकान है। वहीं, सुनील की मौत की खबर पाकर परिवार गहरे सदमे में है। वहीं, पुलिस जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें: DC किन्नौर के पिता के कपड़े और मोबाइल अमृतसर में मिले, गुमशुदा की कोई खबर नहीं

मृतक के परिजनों को दी फौरी राहत

डीएसपी सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि दुर्घटना के कारणों की की जांच की जा रही है। एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गई है। वहीं, परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख