शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्पदंश से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई है। घटना जिला सोलन के सायरी से सामने आई है, जहां बच्चा अपने घर पर सोया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे उसे सांप ने डस दिया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
उपचार के दौरान मौत
बच्चे की पहचान हर्षित के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सर्पदंश के बाद उसने काफी जोर से चीख मारी, जिसके बाद परिजनों ने उठकर पाया कि उनके बेटे को सांप ने काट दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : नशा बेचने आए थे दो युवक, लोगों ने की छितर परेड
बच्चे को तुरंत PHC सायरी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे IGMC रेफर किया। वहीं, IGMC शिमला में उपचार के दौरान बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया।
घर पर सोया था बच्चा
उधर, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। 9 साल के बच्चे को जाता देख परिवार के लिए इस दुख से निकलना आसान नहीं। वहीं, परिजनों द्वारा डॉक्टरों को बताया गया कि उनका बच्चा बेड पर सोया था कि उसने जोर से चिख मारी जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया ।
यह भी पढ़ें: मस्जिद विवाद के बीच शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस चौकन्ना
सर्पदंश के कई मामले
आपको बता दें कि प्रदेश में सर्पदंश के कई मामले सामने आए हैं। खास तौर पर बरसात के मौसम में सांपों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्नेक बाइट के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा से आता है। पिछले पांच सालों में कांगड़ा में 356 लोगों को सांप ने अपना शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के पास हिमाचल का 23 हजार करोड़ लंबित, CM बोले- जल्द जारी करें
वहीं, बिलासपुर में 141 मामले, चंबा में 166 मामले, किन्नौर में 16 मामले, कुल्लू में 62, लाहौल-स्पीति में 1, शिमला में 144, सिरमौर में 89, सोलन में 126 और ऊना में 82 मामले सामने आए हैं। जबकि मंडी जिले में 179 लोग और हमीरपुर में 175 लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं।