कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब लोगों ने एक अज्ञात धमाके की आवाज सुनी। धमाका भी ऐसा था कि सुन कर रूह कांप जाए। यह धमाका रविवार की रात को कांगड़ा जिला के नगरोटो सूरियां में लोगों ने सुना। इस धमाके की आवाज दूर दूर तक लोगों को सुनाई दी।
बिजली ट्रांसफार्मर में हुआ था जोरदार धमाका
जांच करने पर पता चला कि यह धमाका आसमानी बिजली गिरने के कारण हुआ था। आसमानी बिजली गिरने से एक ट्रांसफार्मर जल गया था। इसी ट्रांसफार्मर से जोरदारा धमाका हुआ था। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया और लोग सहम गए। वहीं कई घरों में बिजली के उपकरण भी जल गए हैं, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेगी आफत
वज्रपात के कारण जल गया ट्रांसफार्मर
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हिमाचल को नगरोटा सूरियां में काफी तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच रात के करीब 1 बजे एक जोरदार धमाका हुआ और लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। कुछ देर बाद पता चला कि धमाके की आवाज बिजली गिरने की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशा, भद्दा डांस करते विदेशी पर्यटकों का वीडियो वायरल; विहिप ने दी चेतावनी
बिजली गिरने के कारण नगरोटा सूरियां के पंचायत वार्ड एक का ट्रांसफार्मर जल गया। इस वज्रपात का प्रभाव इतना तेज था कि कई घरों के टीवी, फ्रिज और बिजली से जुड़े अन्य उपकरण भी जल गए।
गुल हो गई करीब 100 घरों की बिजली
बताया जा रहा है अचानक हुए इस वज्रपात के कारण एक घर में हजारों रुपए का नुकसान हुआ हैण् इस हिसाब से देखा जाए तो तकरीबन 100 घरों में काफी ज्यादा नुकसान झेला है। साथ ही गर्मी की वजह से लोगों का बहुत बुरा हाल है। हालांकि बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर इमेज सुधारेगी सुक्खू सरकार: हर मंत्री को मिलेंगे दो असिस्टेंट
3 अगस्त तक सताएगा मौसम
बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 अगस्त तक भारी बारिश होगी। इस बीच दो दिन भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदी नालों की तरफ ना जाएं और जरूरी होने पर ही यात्रा करें।