#हादसा

July 4, 2024

हिमाचल: लकड़ियां लेने गई महिला खड्ड में बही, चट्टानों के बीच फंसी मिली देह

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां उपमंडल गोहर की शाला ग्राम पंचायत में एक बुजुर्ग महिला की खड्ड में बहने के कारण मौत हो गई है। मृतका की पहचान 70 वर्षीय बानकी देवी के रूप में हुई है। जो की शाला गांव की रहने वाली थी। हादसे के वक्त महिला खड्ड की ओर से लकड़ियां लाने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह खड्ड में गिर गई।

समय पर मदद मिलती तो शायद बच जाती जान

बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि खड्ड में गिरते ही बानकी देवी उसमें बह गई। हालांकि कुछ दूरी पर जाकर वह चट्टानों के बीच फंस गई थी। मगर मौके पर मदद ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें: बस में दो युवकों से पकड़ी नशे की बड़ी खेप, लाखों में है कीमत

घर से लकड़ियां लेने गई थी महिला

जानकारी के अनुसारए बानकी देवी घर से खड्ड की तरफ लकड़ियां लाने गई थी। इसी दौरान काफी समय बाद तक भी जब बानकी देवी घर नहीं लौटी तो परिवार उनको खोजने के लिए खड्ड के पास पहुंचा। मगर बहुत तलाशने के बाद भी बानकी देवी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

दो चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला शव

इसी के चलते परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बहुत देर तक बानकी देवी की तलाश की तो उन्हें बानकी देवी का शव दो चट्टानों के बीच पानी में फंसा हुआ मिला। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के गृह जिला में फिर इनकम टैक्स की बड़ी रेड, निशाने पर तीन ठेकेदार बता दें कि हिमाचल में बरसात के साथ ही खड्डों के साथ साथ नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है। प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों से बार-बार अपील करता है कि वह नदी नालों की तरफ ना जाएं, फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं और खड्डों नालों में चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह महिला भी इसी तरह के एक हादसे का शिकार हुई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख