मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा मंडी जिला में दो दिन पहले हुआ था। इस हादसे ने जहां एक मासूम को अनाथ कर दिया, वहीं इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया। यहां एक महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके बेटे के सिर से अब मां और बाप दोनों का ही साया उठ गया है।
पानी के टैंक में डूब गई महिला
दरअसल मंडी जिला के कोटली उपमंडल की उपरली सरवाड़ी पंचायत में बुधवार को एक महिला की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा सपलोह वार्ड में हुआ था। महिला की मौत मनरेगा के तहत बने टैंक में डूबने से हुई थी। महिला टैंक के पास पानी लेने के लिए गई थी, लेकिन अचानक से वह उसमें गिर गई और उसकी डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : साइकिल पर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में ट्रक ने कुचला
डेढ़ साल पहले हुई थी मृतक महिला के पति की मौत
महिला के टैंक में डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला के पति की भी करीब डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। पति के बाद अब महिला की मौत से घर में उनका बेटा अकेला रह गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
11वीं में पढ़ता है मृतक महिला का पति
मृतक महिला की पहचान 44 वर्षीय प्रेमलता पत्नी प्रताप सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों का बेटा आदित्य 11वीं कक्षा में पढ़ता है। छोटी सी उम्र में अब आदित्य के सिर से माता और पिता का साया उठ गया है। बताय जा रहा है कि मृतक महिला निर्धन थी और मनरेगा में दिहाड़ी लगाकर अपना और अपने बेटे का गुजर बसर करती थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटी दिवाली की तैयारियों में लगा था परिवार, फोन पर आई बुरी खबर
पिता के बाद अब मां की मौत से उनके बेटे अदित्य पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आदित्य अब अकेला पड़ गया है। आगे कौन आदित्य की परवरिश करेगा, लोगों को इसकी चिंता सताने लगी है।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल में 24 साल के राहुल ने लिया चिट्टे का ओवरडोज, त्योहार के दिन तोड़ा दम
प्रशासन से मांगी किशोर के लिए मदद
सपलोह वार्ड की पंच सपना ने प्रशासन से बच्चे के लिए मदद की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मंडी सदर पुलिस थाना के एसएसओ देशराज टीम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में दिवाली के त्यौहार की खुशियां भी फीकी हो गईं।