#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: शादी में जा रहे दंपत्ति की नाव पलटी, पत्नी के सामने डूब गया पति

मंडी: शादी समारोह में जाते दंपति की नाव ब्यास नदी में पलटी, पति की मौत

शेयर करें:

Himachal mandi wedding ceremony beas river boat capsized husband drowned

मंडी। हिमाचल में पिछले तीन दिन से शादियों का सीजन अपने चरम पर है। प्रदेश भर में शादी समारोह धूमधाम से हो रहे हैं। लेकिन एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक दंपति की नाव ब्यास नदी में पलट गई। नाव पलटने से पत्नी की आंखों के सामने उसका पति नदी में डूब गया। यह हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। हालांकि पत्नी को रेस्क्यू कर लिया गया।

मंडी में नाव पलटने से पति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार जिला मंडी सदर के तरनोह गांव में एक दंपति टायर की ट्यूब से बनी नाव में सवार होकर ब्यास नदी को पार कर तरनोह गांव के चरोगी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच जब नाव ब्यास नदी के बीचों बीच पहुंची तो अचानक से नाव पलट गई। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

शादी में जा रहे थे पति पत्नी

बताया जा रहा है कि मंडी शहर के भ्यूली में रहने वाले और यहां पर मिठाइयों का कारोबार करने वाले रूपलाल अपनी पत्नी वीना देवी के साथ तरनोह पंचायत के चरोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे वह घेरू बल्ह गांव से ट्यूब से बनी एक नाव में बैठे। यहां पर पुल नहीं है इसलिए यह नाव इस्तेमाल की जाती है।

रस्सियों के सहारे पत्नी ने बचाई जान

ब्यास नदी को पार कर रहे पति-पत्नी की नाव का अचानक संतुलन बिगड़ने लगा और दोनों ही नदी में गिर गए। हादसे के दौरान पत्नी वीना देवी ने जैसे तैसे रस्सियों का सहारा लेकर जान बचा ली जिसे वहां मौजूद लोगों ने भी रेस्क्यू कर बचा लिया, मगर रूपलाल पानी में डूब गए और उसकी मौत हो गई।  स्थानीय लोगों ने गोते लगाकर उनका शव बरामद कर लिया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने युवती पर चला दिया दराट, एक साथ किए कई वार

तेज तूफान माना जा रहा हादसे का कारण

माना जा रहा है कि कि यह हादसा बीते रोज शाम के समय हुआ, उस समय तेज तूफान भी चल रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि तूफान से ही यह नाव पलटी होगी। पुलिस ने आज यानी शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख