मंडी। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग लगातार लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दे रहा है। बावजूद इसके लोग नदी नालों की तरफ जा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने पशुओं को चारा लेने के लिए खड्ड के पास चला गया। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
पैर फिसलने से खड्ड में बह गया व्यक्ति
मामला मंडी जिला के थुनाग से सामने आया है। व्यक्ति आज गुरुवार सुबह अपने खेतों में काम करने और पशुओं को चारा लेने के लिए खेतों में गया था। खेत में काम करने के बाद वह पशुओं को पेड़ की पत्तियां लेने के लिए खड्ड के किनारे चला गया। इसी बीच उसका अचानक से पैर फिसल गया और वह खड्ड में जा गिरा। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में शौचालय के पानी का इस्तेमाल, स्वास्थ्य से खिलवाड़
पैर फिसलने से खड्ड में बह गया व्यक्ति
मृतक व्यक्ति की पहचान 64 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र रामू निवासी गांव जुड़ तहसील थुनाग के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कर्म सिंह खड्ड में गिरने के बाद तेज बहाव में बह गए थे।
यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…
परिजनांे को जब पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जंजैहली थाना की टीम और होमगार्ड के जवानों ने कर्म सिंह की तलाश शुरू की। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर थुनाग के पास से कर्म सिंह का शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: 23 साल की रचना- एक साल पहले बनी थी दुल्हन, आज अर्थी सजाने को ना घर बचा ना गांव
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह शव चट्टानों के बीच फंस गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।