#हादसा

May 14, 2024

हिमाचल: टैंक में गिरा युवक, बूढ़ी मां और पत्नी को छोड़ गया बेसहारा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में आए दिन कभी सड़क हादसे तो कभी अन्य हादसों में लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। यहां टैंक में गिरने से एक पंप ऑपरेटर की मौत हो गई है। मामला मंडी जिला के सुंदरनगर से सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

टैंक में गिरने से पंप ऑपरेटर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के तहत आती डैहर स्थित पेयजल योजना के क्लेवज टैंक में गिरने से पंप ऑपरेटर की मौत की सूचना सामने आई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय सुरेश कुमार निवासी गांव दरेहड़ा डैहर के रूप में की गई है। यह भी पढ़ें : कमरे में लट.का मिला पूर्व फौजी, पत्नी ने कहा था- मुझ पर हाथ उठाता है बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार सोमवार को अपनी ड्यूटी पर गया था। इसी बीच शायद दोपहर बाद पैर फिसलने से वह टैंक में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम को जब सुरेश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया। लेकिन फोन बंद आया। जिस पर परिजनों अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की।

टैंक में तैरती मिली चप्पल से हुआ खुलासा

इसी बीच जल कर्मियों ने सुरेश की एक चप्पल को टैंक में तैरते हुए देखा। शंका होने पर जल कर्मियों ने टैंक के पानी को बाहर निकालना शुरू किया। जब टैंक आधा हुआ तो सुरेश का शव पानी में तैरता हुुआ दिखा। यह भी पढ़ें: हिमाचल में की लड़की भागकर शादी: लोगों ने दी ऐसी सजा कि रूह कांप जाए कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पैर फिसलने से सुरेश कुमार पानी के टैंक में गिरा होगा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा गया। आज यानी मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके करवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : 62 साल की उम्र में ट्रेकिंग पड़ी भारी: अचानक से बिगड़ी तबियत- थम गई सांसें

घर में इकलौता कमाने वाला था सुरेश

बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। सुरेश के घर में अब उसकी बूढ़ी मां के अलावा पत्नी ही रह गई है। दोनों पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख