#हादसा

July 4, 2024

कहर बन गिरी आसमानी बिजली, परिवार से छीना एकमात्र आमदनी का सहारा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम अपने अलग ही रूप में नज़र आ रहा है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात खराब कर दिए हैं। शुरूआती बरसात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार बारिश से हिमाचल को भारी नुकसान होने वाला है। मंडी जिला में दो दिन से हो रही बरसात ने भारी तबाही की है। मंडी के बल्ह क्षेत्र में एक परिवार पर आसमान से बिजली आफत बन कर गिरी। जिसने इस परिवार का सबकुछ छीन लिया है।

आसमानी बिजली गिरने से 4 मवेशियों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार बीती रात भारी वर्षा के दौरान बल्ह क्षेत्र की रहने वाली कुंता देवी पत्नी लेखराज की गौशाला पर आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली गिरने से गौशाला में आग लग गई। इस आगजनी में जहां पूरी गौशाला जलकर राख हो गई, वहीं अंदर बंधे चार मवेशियों की भी मौत हो गई। यह भी पढ़ें: देहरा को मिल रहा बना बनाया CM, मुंबई-कनाड़ा रहने वालों की बातों में ना आए जनता

परिवार से छिन गया उनके आमदनी का सहारा

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार काफी निर्धन है और पशुधन की उनकी आर्थिकी का साधन था। मगर एक साथ चार मवेशियों की मौत से परिवार का अब आमदनी का सहारा भी छिन गया है। गौशाला में आग लगने से एक गर्भवती गाय, एक दुधारू गाय और 2 बछड़ियां की मौत हो गई है। आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार जिसका एकमात्र आमदनी का सहारा उनके मवेशी होते हैं, जिनके कारण उन्हें कुछ आमदनी नसीब हो पाती है, मवेशियों की इस अकस्मात मृत्यु से परिवार पर अब आर्थिक संकट छा गया है।

पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व और पशु पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 10 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की गई है। यह भी पढ़ें: 11वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, पेट दर्द होने पर परिजन लाए थे अस्पताल इस मुद्दे पर ग्राम पंचायत प्रधान की मांग है कि प्रशासन पीड़ित परिवार की माली आर्थिक हालत को देखते हुए जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख