मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक महिला को बाइक सवार से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। महिला सत्संग सुनने जा रही थी। जिसके लिए उसने एक बाइक सवार से लिफ्ट ले ली। लेकिन एक हादसे में उसकी मौत हो गई। यह मामला मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के पौंटा में हुआ है।
बाइक से गिरी महिला की मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाली मृतक महिला की पहचान शकुंतला देवी पत्नी हेमराज के रूप में हुई है। जो सिहारल गांव की रहने वाली थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों को राहत: हिमाचल में निकली भर्ती, 15 हजार मिलेगा शुरूआती वेतन; जानें डिटेल
सत्संग सुनने के लिए घर से निकली थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक़ शकुंतला देवी बीते दिन सुबह अपने घर से सत्संग सुनने के लिए पौंटा जा रही थी। कुछ दूरी पर उसी रास्ते से जा रहे एक बाइक सवार से शकुंतला ने लिफ्ट ले ली थी। बाइक सवार का नाम अरुण कुमार है जो दारपा क्षेत्र का रहने वाला है। महिला बाइक सवार के साथ पौंटा पहुंची तो महिला को उतारने के लिए बाइक सवार ने ब्रेक लगा दी।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर दिल्ली से राहत पैकेज नहीं, जांच एजेंसियां लेकर लौटे हिमाचल
बाइक से उतरते गिरी महिला
महिला बाइक से उतरते समय नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख कर वहां मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला शकुंतला देवी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
विभिन्न धाराओं के तहत बाइक चालक पर मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि बाइक चालाक अरुण कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिन जमकर होगी बारिश, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी; बिजली भी गिरेगी
साथ ही पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अभी मामले की जांच जारी है।