#हादसा

November 15, 2024

हिमाचल: परिवार ने खो दिया कमाऊ बेटा, ट्रक चलाकर पालता था परिवार

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार उनकी अपनी जान पर भारी पड़ती दिख रही है। आए दिन प्रदेश में ऐसे सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनका कारण या तो तेज रफ्तार होती है या फिर वाहन चालक की लापरवाही। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से भी सामने आया है। यहां वाहन चालक की लापरवाही उसकी अपनी ही जान पर भारी पड़ गई।

कैसे हुई व्यक्ति की मौत

दरअसल मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे डंगे से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा सरकाघाट के रोपड़ में आज शुक्रवार सुबह के समय हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुिलस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : इन निजी वाहन चालकों को राहत, नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स; जानें क्या है मोदी योजना

पेशे से ट्रक चालक था प्रकाश

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 61 वर्षीय प्रकाश चंद पुत्र संत राम गांव रोपड़ डाकघर जंदरु तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद पेशे से ट्रक ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे रोपड़ में ट्रक को निकालने के लिए अपनी कार को दूसरी जगह पार्क करने के लिए जा रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब और कहां होगी बारिश-बर्फबारी

डंगे से टकराई कार

इसी बीच उसने अचानक से कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार एनएच पर लगे डंगे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस हादसे में प्रकाश चंद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही प्रकाश चंद के घर में इस घटना की जानकारी दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में नहीं मिल रहा सस्ता राशन, जानिए क्या है कारण

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

ग्रामीणों ने कड़ी मशकत से क्षतिग्रस्त हुई कार के अंदर से घायल प्रकाश चंद को बाहर निकाला और उसे सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। यह भी पढ़ें :  रात को घर फोन कर सोया था रमेश, सुबह परिवार को मिली बुरी खबर मामले की पुष्टि करते हुए सरकाघाट पुलिस थाना के एसएचओ रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं नियमानुसार मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रकाश चंद की मौत से उसके घर में भी मातम का माहौल है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख