#हादसा
January 22, 2025
हिमाचल: स्कूल बस और ट्राले में टक्कर, चालक समेत 20 से ज्यादा बच्चे घायल
20 से अधिक विद्यार्थी घायल, बस चालक गंभीर रूप से जख्मी
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश कें मंडी जिला में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक निजी स्कूल बस और ट्राले में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के बाद बस में सवार स्कूल के बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बस चालक समेत बस में सवार 20 से अधिक विद्यार्थी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रगर में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंडी-पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह निजी स्कूल बस विद्यार्थियों को लेकर जोगिंद्रनगर से मंडी की ओर जा रही थी। इस दौरान जोगिंद्रनगर के अप्रोच रोड पर सामने से आ रहे ट्राले से स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य बोले, “जो बेटी अपने घर की नहीं हुई वो मंडी की क्या बनेगी”
हादसे के बाद विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में बस चालक को गंभीर चोटे आई हैं। साथ ही बस में सवार 20 से अधिक विद्यार्थी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया। साथ ही दुर्घटना के कारण सड़क पर लगे लंबे ट्रेफिक जाम को भी बहाल कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
DSP पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल बच्चों व बस चालक का जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है। फिलहाल, हादसे के असली कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे के असल कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। यह भी पढ़ें: चंबा-कांगड़ा के बाद अब ऊना में गरजेंगी प्रियंका, करेंगी दो जनसभाएं
आपको बता दें आए दिन हिमाचल प्रदेश में कई दर्दनाक सड़क हादसे पेश आते हैं। इन हादसों में कई लोगों को जान चली जाती है। यह हादसे कई परिवारों को कभी ना भूलने वाले गम दे जाते हैं।