#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: चलती कार पर पहाड़ी से बरसे पत्थर, 2 महिलाओं समेत 3 थे सवार

मंडी में चलती कार पर गिरे पत्थर, बड़ा हादसा टला

शेयर करें:

Himachal mandi moving car stone fallen from mountain womens

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के मंडी जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक चलती हुई कार पर पहाड़ी से टूटकर पत्थर बरस पड़े। यह हादसा कोटली स्थित लागधार के पास मनाली जालंधर नेशनल हाईवे पर पेश आया। कार में सवार थी दो महिलाऐं और एक शख्स

सामने आई जानकारी के अनुसार जब यह कार हादसे का शिकार हुई, तब उस वक्त कार में दो महिलाओं और एक पुरुष समेत कुल तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कार में सवार होकर कोटली से सताहन स्थित अपनी घर की तरफ जा रहे थे कि तभी पहाड़ी से टूटा हुआ पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा उनकी कार पर आ गिरा।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: साइंस स्टूडेंट ने कॉमर्स के छात्र को खिलाया कॉपर सल्फेट, बोला- टॉफ़ी है

 

महिलाओं की हालत नाजुक

बतौर रिपोर्ट्स, इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के लिए ले जाया गया। वहीं, अस्पताल में दोनों घायल महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगामी इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया।

ये रही घायलों की पहचान
दीवान चंद (54 वर्ष)
मीना देवी (55 वर्ष)
जयोध्या देवी (59 वर्ष)

 

उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि ASP सागर चंद्र के द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख