करसोग (मंडी)। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 36 साल के युवक की मौत हो गई। यह हादसा मंडी जिला के करसोग में देर रात को हुआ था। हादसे की जानकारी पुलिस को आज रविवार सुबह लगी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिवार का इकलौता सहारा था युवक
यह हादसा करसोग रामपुर मुख्य सड़क पर चजोल नाला मंशाना के पास हुआ था। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान लीलाधर पुत्र रामसरण निवासी गांव सेल डाकघर सेरी बंगलो करसोग के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड
लीलाधर अपने परिवार का इकलौता सहारा था। परिजनों के अनुसार शनिवार देर रात को लीलाधर कार लेकर अपने घर से कोटलू की तरफ निकला था। इसी बीच चजोल नाला के पास कार गहरी खाई में मिली।
आज सुबह पुलिस को लगी हादसे की जानकारी
आज रविवार सुबह किसी ने पुलिस थाना करसोग को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
आज रविवार को पुलिस ने नागरिक चिकित्सालय करसोग में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक लीलाधर अपने परिवार का इकलौता सहारा था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ करसोग साईं दत्तात्रेय वर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी गई है और मामले को दर्ज कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि अगर हादसे का पता रात को ही चल जाता तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। वहीं दूसरी तरफ बेटे के शव को देख कर परिजन अपने सुध बुध खो बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर मायके जा रही थी महिला शिक्षिका, बस की टक्कर से स्वर्ग सिधारी
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
जवान अजय राणा का सैन्य सम्मान से किया अंतिम संस्कार, मंगेतर भी पहुंची श्मशानघाट
हिमाचल के कांगड़ा जिला का जवान अजय राणा का आज उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान के चचेरे भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। जवान की बीते रोज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जवान अजय राणा की अभी दो माह पहले ही सगाई हुई थी। पति की मौत के बाद मां का अजय इकलौता सहारा था। मां ने बेटे की शादी की तैयारियां...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें