#हादसा

July 29, 2024

19 वर्षीय बीएससी नर्सिंग की छात्रा स्वर्ग सिधारी, पीलिया से थी ग्रसित; पसरा मातम

शेयर करें:

जोगिंदरनगर (मंडी)। हिमाचल के मंडी जिला सहित अन्य क्षेत्रों में पीलिया की बीमारी जानलेवा बनती जा रही है। पीलिया से अब एक 19 साल की छात्रा की मौत हो गई है। मृतक युवती बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थी और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। छात्रा की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थी शिल्पा

मृतक छात्रा की पहचान 19 वर्षीय शिल्पा निवासी भडयाड़ा उपमंडल जोगिंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। शिल्पा बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। वह पिछले कुछ दिनों से पीलिया से ग्रसित थी। शिल्पा का इलाज पहले सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में चल रहा था, लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे दो दिन पहले शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत

टांडा से पीजीआई ले जाते हुई मौत

बताया जा रहा है कि टांडा मेडिकल कॉलेज में छात्रा शिल्पा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत से ना सिर्फ उसके परिजनों बल्कि पूरे गांव में दहशत का माहौल है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फैला था पंजाब के तस्कर ‘जिम्मी’ का नेटवर्क: चिट्टा लिए 5 अरेस्ट बता दें कि जोगिंदर नगर में अब तक पीलिया के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जोगिंदरनगर में ही छात्रा सहित अब तक दो लोगों की पीलिया से मौत हो गई है। छात्रा की मौत और उपमंडल में बढ़ते पीलिया के मामलों से जल शक्ति विभाग के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने वाले दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशा, भद्दा डांस करते विदेशी पर्यटकों का वीडियो वायरल; विहिप ने दी चेतावनी

ऊना जिला में एक जवान की भी हो चुकी है पीलिया से मौत

बता दें कि मंडी जिला में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पीलिया के मामले बढ़ रहे हैं। ऊना जिला के अंब में सेना के एक जवान की मौत भी पीलिया के चलते हो चुकी है। पीलिया के बढ़ते मामले चिंता का विषय है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख