#हादसा

December 22, 2024

हिमाचल: श्मशान में मां को मुखाग्नि दे रहा था बेटा, पीछे से राख हो गया उसी का आशियाना

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक दिल को झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने जहां अपनी मां को खो दिया, वहीं दूसरी तरफ उसका सपनों का घर (आशियाना) भी जलकर राख हो गया। एक साथ लगे दो गहरे सदमों से परिवार बुरी तरह से टूट गया है। यह घटना मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के एक गांव से सामने आई है।

कहां का है मामला

दरअसल जोगिंद्रनगर की टिकरू पंचायत के सालंग गांव में एक महिला की मौत हो गई थी। परिवार पर महिला की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। खैर महिला की मौत के बाद महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। मृतक महिला का बेटा और अन्य रिश्तेदारों सहित ग्रामीण शव को लेकर श्मशानघाट पहुंचे और यहां पर बेटे ने मां की चिता को मुखाग्नि दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कब्रिस्तान में हो रही थी नशे की डील- सलाखों के पीछे पहुंचे 3 युवक

मां की चिता को मुखाग्नि देने गए बेटे का घर हुआ राख

अभी महिला की चिता जली ही रही थी कि सूचना मिली कि मृतक महिला के बेटे के मकान (आशियाना) में भी आग लग गई है। देखते ही देखते चार कमरों का यह मकान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। बेटे पर एक तरफ मां की मौत का सदमा और अब दूसरी तरफ उसका अशियाना जलने से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक महिला के बेटे का मकान स्लेटपोश था, जिसके चलते आग लगने से वह पूरी तरह से जल गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में घुस गए 2 चोर, प्रिंसिपल के कमरे से उड़ाना चाहा सामान- एक गिरफ्तार

चार कमरों का मकान जलकर हुआ राख

आग लगने से चार कमरों में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। परिवार के पास अब सिर छिपाने की भी जगह नहीं बची है। घटना की जानकारी मिलते ही जोगिंद्रनगर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार जोगिंद्रनगर डॉ मुकुल शर्मा ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान की। जिसमें दो राशन किटें, दो तिरपाल और तीन कंबल शामिल हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुल्हन बनने की थी तैयारी- मोहाली में मंगेतर के सामने मलबे में दबी दृष्टि

प्रशासन ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से आपदा राहत मैनुअल के तहत दी जाने वाली राहत राशि को जल्द परिवार को दिलवाया जाएगा। उन्होंने घटना का जायजा लिया, जिसमें पूरा घर क्षतिग्रस्त पाया गया। वहीं सारा सामान जल कर राख हो चुका था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को राशन देने जा रहा पिता खाई में गिरा- नहीं बच पाया

पटवारी को दिए निर्देश

तहसीलदार ने स्थानीय पटवारी को भी निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार के नुकसान का जल्द आकलन किया जाए। पटवारी को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की कोई भी मूलभूत जरूरतों के बारे में प्रशासन को समय पर अवगत कराएं, ताकि उनकी समयबद्ध मदद की जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख