#हादसा
January 20, 2025
हिमाचल में सुबह-सवेरे 500 मीटर नीचे लुढ़की जीप: तीन लोग थे सवार
"मंडी: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, जीप गहरी खाई में गिरी"
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित मंडी-कटौला-बजौरा स्टेट हाइवे पर पेश आए ताजा सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां आज सुबह सवेरे टिहरी के पास पड़ते मरोगी नाले में एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई, जिस कारण से यह दर्दनाक हादसा पेश आया।
सामने आई जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई जीप सड़क से नीच लुढ़ककर करीब 500 मीटर नीचे जा गिरी, जिस कारण से वहां में सवार तीनों लोग की मौके पर ही जान चली गई। जीप में सवार लोग कुल्लू की तरफ से मंडी जिला जाने को निकले हुए थे। इसी दौरान कटौला से करीब 6 किलोमीटर पहले ही यह हादसा पेश आ गया। हादसे का शिकार हुए वाहन का नंबर पंजाब का बताया गया है।
बतौर रिपोर्ट्स, हादसे का शिकार हुआ वाहन खोया और पनीर की सप्लाई करने के लिए कुल्लू-मनाली गया हुआ था। जहां पर डिलीवरी कर लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा पेश आया। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उधर, हादसे की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत से बहार निकलकर सड़क तक पहुंचाया। वाहन के अधिक गहराई में गिरने के कारण शवों का रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शव बाहर लाने के बाद पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मामले की पुष्टि पधर पुलिस थाने के प्रभारी अशोक कुमार के द्वारा की गई है। उन्होंने इस समबन्ध में जानकारी देते हुए बताया है कि कमांद पुलिस इंचार्ज की टीम को मौके पर भेजा गया है और उनके द्वारा नियमानुसार कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।
हमारे बारे में जानें
देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।
संपर्क करें:
yogeshwar@news4himachal.in
© News4Himachal 2024 | All rights reserved